Corona Lockdown: 9.3 करोड़ मजदूर हुए बेरोजगार, Database तैयार करने में जुटी सरकार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Over 9.3 crore people in India lost their jobs in April, according to estimates from Centre for Monitoring Indian Economy. Around 75% of them were small traders and wage-labourers. Tamil Nadu was among the worst-hit States. Its estimated unemployment rate in April was the highest among States and its labour participation rate among the lowest.

कोरोना वायरस महामारी के चलते कम से कम 9.3 करोड़ मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. लगातार राज्य और केंद्र मजदूरों का डेटा तैयार करने में लगे हुए हैं. सोमवार तक कितने मजदूर कोरोना के चलते प्रभावित हुए हैं, उनकी सूची तैयार कर ली जाएगी.अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक 30 लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस अपने गृह राज्य लौट गए हैं. अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से मजदूरों का डेटा निकालने को कहा है. केंद्र ने राज्यों को यह भी निर्देश दिया है कि राज्य रोजगार सृजन करें और मजदूरों को अलग-अलग योजनाओं के तहत काम दें.

#IndiaLockdown #Coronavirus #UnemploymentRateinIndia

Recommended