Lockdown: Darbhanga की साइकिल गर्ल ज्योति को Akhilesh Yadav देंगे 1 लाख की मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Migrant laborers continue to migrate after lockdown in the country. Meanwhile, the 15-year-old Jyoti, who is traveling from Gurugram to Darbhanga by putting her ailing father on a cycle, has announced an amount of Rs 1 lakh by Akhilesh Yadav, National President of Samajwadi Party and former Chief Minister of Uttar Pradesh. Akhilesh has done a tweet with a viral picture of Jyoti, in which there is talk of giving him one lakh rupees.

देश में लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों पलायन जारी है. इस बीच बीमार पिता को साइकिल पर बिठाकर गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर करने वाली 15 साल की ज्योति को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। अखिलेश ने ज्योति की वायरल तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया है जिसमें उसे एक लाख रुपए देने की बात है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी तारीफ की है.

#DarbhangaCycleGirl #AkhileshYadav #Lockdown

Recommended