Coronavirus:Lockdown में छूट से दिल्ली में बढ़ा खतरा,24 घंटे में 14 नए Hotspot | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In the national capital Delhi, due to the corona virus, the situation is getting worse day by day. By May 22, 14 new Containment Zones of Corona have been created within 24 hours. In Delhi, there were no more container zones in a single day. There are a total of 92 Container Zones in Delhi with 14 new Containment Zones.Significantly, on 21 May, 39 new cases of corona virus were reported in different areas of South West Delhi including Vikaspuri, Kanganhedi village, Palam Colony and Sadh Nagar in the capital.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में 22 मई तक 24 घंटे के भीतर कोरोना के 14 नए कंटेन्मेंट जोन बन गए हैं. दिल्ली में एक दिन में इतने कंटेन्मेंट जोन आज तक नहीं बने. 14 नए कंटेन्मेंट जोन के साथ दिल्ली में कुल 92 कंटेन्मेंट जोन्स हो गए हैं...गौरतलब है कि 21 मई को राजधानी में विकासपुरी, कांगनहेड़ी गांव, पालम कॉलोनी और साध नगर समेत दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कोरोना वायरस के 39 नए केस सामने आए थे

#Coronavirus #CoronaInDelhi

Recommended