Gautam Gambhir gets into verbal fight with MSK prasad on World Cup team selection | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Gautam Gambhir said the time has come for BCCI to make it mandatory for the captain and coach to have a vote in the selection process. MSK Prasad said the captain has always been consulted in the selection process but according to the laws of Indian cricket, he does not have a vote. Gambir also slammed the MSK Prasad-led selection committee for not finding a solution to India’s No.4 problem, which according to him cost dearly in the World Cup in England.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आए दिन अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. गौतम गंभीर क्रिकेट और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. एक बार फिर से भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं. गौतम गंभीर बेबाक तरीके से एमएसके प्रसाद को आइना दिखाया है. गौतम गंभीर के मुताबिक विराट कोहली को टीम के चयन में बोलने का पूरा हक होना चाहिए. साथ ही अंतरराष्ट्रीय करियर में कम अनुभव को उनकी बड़ी कमी बताया. गौतम गंभीर का मानना है कि अब समय आ गया है कि कप्तान को भी सेलेक्शन में वोट का अधिकार हो. उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि कप्तान भी सेलेक्टर की भूमिका निभाएं.


#GautamGambhir #MSKPrasad #TeamIndia
Recommended