Stuart Broad and Chris Woakes returns to training during Coronavirus lockdown | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
England’s Stuart Broad and Chris Woakes on Thursday became the first cricketers to return to individual training after the coronavirus hiatus, giving a glimpse into the post-lockdown world. The duo hit the ground running at Trent Bridge (Nottingham) and Edgbaston (Birmingham) respectively. Stuart Broad, detailed his training day via his Instagram account, posting a picture of himself taking his temperature with a digital thermometer at home before uploading the result via an app. When he arrived at Trent Bridge, Broad was given a designated car-parking space and directed straight onto the pitch.

कोरोनाकाल में सबसे पहले क्रिकेट प्रैक्टिस करने वाले पहले और दूसरे क्रिकेटर बने स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स. आपको बता दें, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने अभ्यास करनी शुरू कर दी है. ब्रॉड ने जहां नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज पर तो वहीं वोक्स बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर दौड़ लगायी. इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक ब्रॉड उन 18 तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स ने सात विभिन्न मैदानों पर व्यक्तिगत सत्र के लिये चुना है. स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार ब्रॉड के बाद इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर वोक्स ने खुलासा किया कि उन्होंने भी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के समय में चीजें सामान्य से अलग थीं जिसमें ब्रॉड ने अपने प्रशंसकों को लाइव अपडेट दिये.

#StuartBroad #ChrisWoakes #England
Recommended