मृतक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
  • 4 years ago
आगरा के विधानसभा खेरागढ के थाना सैयां के अंतर्गत ग्राम नगला तैजा की निवासी 13 वर्षीय नाबालिग बालिका कुसुम लोधी आठवीं की छात्रा थी जिसकी 11 मई को बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। कुछ समय बाद हत्यारे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन हत्यारा सलमान सीतापुर जनपद का रहने वाला था जो गांव के ही शेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र रामचरण के यहां कई माह से अपना धर्म छुपाकर रह रहा था। शेर सिंह ने भी अभियुक्त को शराण दे रखी थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए भारतीय जनता पार्टी( यू.मो.) के अध्यक्ष धर्मेंद्र लोधी द्वारा फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, खेरागढ़ विधायक महेश गोयल, विधायक जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन सौंपा। और सभी जनप्रतिनिधियों ने इस ज्ञापन पर जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। साथ ही कोई भूखा ना सोए मुहिम की पूरी टीम ने नगला तेजा की घटना मै न्यायिक प्रक्रिया के लिये धर्मेंद्र लोधी को न्याय के लिये पूर्ण समर्थन दिया। जिसमे ज्ञानेन्द्र सिकरवार, कप्तान राजपूत, चंदन राजपूत, डॉक्टर आचमन शर्मा, अंश ठाकुर, मान सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।
Recommended