32 वी बटालियन की कमांडेड सुश्री सविता सुहाने विभाग का खुद रख रही ध्यान

  • 4 years ago
कोरोना से बचाव के लिए घर से बनाकर ला रही है काढ़ा, सभी पुलिस जवानों की बढ़ाई जा रही है इम्युनिटी। हर कोई अपने अपने स्तर पर कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है ऐसे में इस महामारी से मुकाबले के लिए 32 वी बटालियन भी पीछे नहीं है। यहां कमांडेड सुश्री सविता सुहाने अपनी बटालियन के जवानों की रोगप्रतिरोधक क्षमता और हौंसला बढ़ाने के लिए उन्हें काढ़ा पीने को प्रेरित कर रही है। सुहाने मेडम घर से थर्मस में काढ़ा लेकर आती है जिसे सभी अधिकारी और कर्मचारियों पीते है। मेडम ने यहां सभी को काढ़ा बनाने की विधि भी बताई ताकि सभी लोग रोजाना खुद। काढ़ा बनाकर पिए। हालां की यह वही काढ़ा है जिसे हमारे आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा बताया गया है। इसके साथ ही आयुर्वेदिक कैप्सूल भी दिया जा रहा है जिसमें गिलोय प्रचुर मात्रा में है। कमांडेड सुश्री सविता सुहाने का कहना है की आयुर्वेदिक काढ़े व कैप्सूल से कई फायदे हैं जिन लोगों को शुगर बीपी अन्य बीमारी व मानसिक तनाव है वह तो दूर होते ही हैं साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

Recommended