बदइंतजामी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

  • 4 years ago
लॉक डाउन 4.0 में बदइंतजामी के बीच यूपी के बुलंदशहर में यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया। मूल्यांकन कक्ष में शिक्षकों को मोबाइल साथ ले जाने की सख्त मनाही है, बावजूद इसके मूल्यांकन कक्ष में मूल्यांकन करने वाले शिक्षक मोबाइल फोन चलाते आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं कई शिक्षक तो मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही भूल गए। राजकीय इंटर कालेज बुलंदशहर में बनाये गए केंद्र पर आप देख सकते हैं शिक्षक एक दूसरे से सटकर बैठे हुए है। हालांकि कई शिक्षक नियमों का पालन करते भी दिख रहे हैं। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों का दावा की मूल्यांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन किया जा रहा है। सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था मूल्यांकन कक्षों के बाहर की गई है।

जिले के पांच केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया गया। चूंकि बुलंदशहर रेड जोन में है इसलिए कोविड-19 को लेकर अहतियात भी बरती जा रही है, मूल्यांकन केंद्रों पर अगर शिक्षक मूल्यांकन के दौरान मोबाइल फोन आदि का प्रयोग करते पाए गए उनपर सख्त कार्रवाई की वव्यवस्था है।

Recommended