Yuvraj Singh recalls 2014 T20 World Cup defeat when fans threw Stones at his house | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Yuvraj Singh was hailed as hero of 2007 and 2011 World Cup, as he played a crucial role in both the tournaments to help India win the ICC titles. The left-handed batsman was also named the player of the tournament in both the series. when he made a comeback for Team India in the 2014 T20 World Cup, there were huge expectations from the southpaw. The fans were expecting the left-handed batsman to showcase the same explosive nature of batting in the tournament and help his side win the title.

युवराज सिंह दिलेर खिलाड़ी थे. एक ऐसा मैच विनर जो बरसों बाद टीम इंडिया को मिला था. युवराज सिंह बड़े टूर्नामेंट के खिलाड़ी रहे. जब भी टीम इंडिया कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलने गयी. युवराज सिंह भारत के एक्स फैक्टर साबित हुए. यही वजह है कि साल 2007 के टी20 विश्वकप और 2011 विश्वकप में युवराज सिंह का प्रदर्शन लाजवाब था. भारत को दो विश्वकप जिताने में युवराज सिंह का बड़ा हाथ रहा. लेकिन, एक दौर ऐसा भी आया जब युवराज सिंह को ही क्रिकेट फैंस बुरा भला कहने लगे. साल 2014 के टी20 विश्वकप फाइनल में मिली हार के बाद युवराज सिंह को टीम से निकाल दिया गया था. इसके बाद उनके घरों पर पत्थर भी बरसाए गए. इस बात का दुःख आज भी युवी को होता है.

#YuvrajSingh #T20WorldCup #TeamIndia
Recommended