अभ्यर्थियों की मदद के लिए एनटीए ने जारी किया ऐप

  • 4 years ago
— जेईई मेन और नीट की तैयारी के लिए है ऐप
— एमएचआरडी मंत्री ने दी जानकारी

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने विद्यार्थियों के लिए एक मोबाइल ऐप जारी किया है। इस ऐप से विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस पर विद्यार्थियों को रोज नित नई जानकारियां मिलेंगी। यह ऐप एनटीएन ने नीट और जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है। नेशनल टेस्ट अभ्यास के नाम का यह ऐप है।

गौरतलब है कि देशभर में इस साल नीट की तैयारी के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने और जेईई मेन के लिए करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई तक होगी। नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।

मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने टवीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह एप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करेगा। अभ्यर्थियों के आग्रह पर ही मंत्री ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर जनरल को सलाह दी थी कि एक ऐसा ऐप तैयार किया जाए, जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी करने में मदद मिल सके।

यह ऐप रोजाना अभ्यर्थियों के लिए तीन घंटे का मॉक टेस्ट लेगा। इस पर अभ्यर्थी अपनी प्रोग्रेस और स्वजेक्ट वाईज स्कोर देख सकेंगे। प्रश्नों के सही जबाव भी ऐप बताएगा।

Recommended