India-China LAC Dispute: 1962 में जहां हुई थी लड़ाई, उसी Valley में फिर है बन आई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Galwan river is to the west of China's 1956 claim line in Aksai Chin. ... These claims and counterclaims led to a military standoff in the Galwan River valley in 1962. On 4 July, a platoon of Indian Gorkha troops set up a post in the upper reaches of the valley.

58 साल पहले जिस घाटी में भारत और चीन के बीच युद्ध हुआ था, आज वहीं फिर से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. इस घाटी में नदी के पास टेंट लगाने को लेकर भारत और चीन सीमा पर गंभीर तनाव की स्थिति बन चुकी है. चीन के मीडिया ने भारत पर घुसपैठ और चीन की सीमा के अंदर अवैध रूप से रक्षा सुविधाएं स्थापित करने का आरोप लगाया है. बता दें कि गालवन नदी का यह क्षेत्र 1962 की भारत-चीन जंग में भी खास था। यहां पर भारतीय सेना का एक पोस्ट था, जिसे चीनी सैनिकों ने घेर लिया था। इसके बाद झड़प जंग में तब्दील हो गई थी।

#China #Ladakh #GalwanValley #IndiaChinaWar
Recommended