बराबनकी: क्वारेंटाइन किए गए प्रवासी मजदूरों की नहीं हो रही देखभाल

  • 4 years ago
बाराबंकी- जहां भारत सरकार कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर तरह तरह के उपाय कर रही हैं तो वही बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंस व लाक डाउन का पालन करते हुए ग्राम पंचायत मंझार के मौलाबाद गांव में बने विद्यालय के अंदर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए रुके हुए हैं। लेकिन सरकार के शासनादेश के बावजूद भी ग्राम प्रधान गरीब मजदूरों को उचित व्यवस्था ना करके उन गरीबों को देखने तक नहीं गई, इतना ही नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के अंदर ना साफ सफाई है ना ही पानी पीने की व्यवस्था है। आपको बता दें सफाई कर्मी भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा वहीं सूत्रों की मानें तो ग्राम पंचायत सचिव भी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की ओर ध्यान नहीं दे रहे है तो वहीं ऐसी खतरनाक महामारी में अपने आप को बचाने के लिए प्रवासी मजदूर अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करें। क्या इसी तरह प्रवासी मजदूर अपने आप को सुरक्षित समझेंगे। क्यों प्रवासी मजदूरों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन सवालों को लेकर लोगों में आक्रोश है।

Recommended