Bhopal पति अस्पताल में, पत्नी-बच्चे कमरे में बंद, पीएम मोदी और सीएम से मांगी मदद
  • 4 years ago
भोपाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल में आईटी सलाहकार राजकुमार पांडे कोरोना पाजिटिव हैं। उनकी पत्नी प्रीति पांडे ने आरोप लगाया है कि पति को एम्स में भर्ती तो किया गया, लेकिन इलाज नहीं हो रहा है। प्रीति ने सोशल मीडिया पर वीडियो प्स्ट कर कहा, ज्यादातर डाक्टर छुट्टी पर हैं। 2 दिन से पति को देखने कोई नहीं आया। खाना-पीना भी नही मिल रहा है। अभी तक एक बार भी विटामिन सी का डोर नहीं दिया। पति सभी से गुहार लगा चुके हैं कि उन्हें चिरायु में शिफ्ट किया जाए पर सुनवाई हीं हो रही है। प्रीति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सेण शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे पति के बेहतर इलाग के निर्देश दें। प्रीति ने अपने वीडियो में कहा है कि मेरा नाम प्रीति पांडे है, मेरे पति का नाम राजकुमार पांडे है, हम लोग शिव लोक 3 खजूरी कलां, भोपाल में रहते हैं। मेरे पति राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय भोपाल में आईटी सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने मेरे पति गए हुए थे जहां से वह कोरोना से इनफेक्टेड हो गए। उन्होंने जांच कराई पॉजिटिव होने पर एम्स भोपाल में में भर्ती हो गए 2 दिन से वहां उनका कोई उपचार नहीं हो रहा है। एम्स के ज्यादातर डॉक्टर छुट्टी पर हैं। 2 दिन में उन्हें कोई देखने नहीं आया सिर्फ आइसोलेशन के नाम पर वहां डाल रखा है।खाना-पीना भी नहीं मिल रहा प्रीती ने बताया है कि वहां उनको खाना पीना भी नहीं मिल रहा है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार उनका कोई उपचार नहीं किया जा रहा है। 3 दिन में अभी तक एक बार भी विटामिन-सी का डोज नहीं दिया गया है। उपचार के नाम पर केवल दो टेबलेट दी गई हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव है, इलाज शुरू ही नहीं हुआ है, यह बहुत चिंता की बात है। दो दिन से सभी से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें एम्स से हटाकर भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया जाए, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।
Recommended