यूजीसी ने जारी किया ई-मेल और हेल्प लाइन नंबर
  • 4 years ago
— विद्यार्थी ले सकते हैं जानकारी
— प्रवेश से लेकर परीक्षा तक की ले जानकारी
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में एक फिर लॉकडाउन बढ़ गया है। ऐसे में देशभर के विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के मन में नए सत्र व शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर कई उलझनें हैं, इन्हें दूर करने के लिए यूजीसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कि‍ए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री ट्व‍िटर पर इसे साझा किया है। ये हेल्प लाइन नंबर और मेल है 011-23236374,
e-mail:-covid19help.ugc@gmail.com

यूजीसी की ओर से जारी किए गए इस इस हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर या ईमेल कर सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं। मंत्री ने टवीट कर बताया इस नंबर पर फोन कर विद्यार्थी, अभिभावक और शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधि जानकारी ले सकते हैं। ये जानकारी परीक्षा और प्रवेश से संबंधित या अन्य एकेडमिक हो सकती ​हैं।

यूजीसी के सचिव भी इस संबंध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पूर्व में पत्र लिख चुके हैं। यूजीसी पूर्व में भी इस तरह के नंबर जारी कर चुका है, जहां से विद्यार्थी सूचना ले सकते हैं।
Recommended