Arvind Kejriwal ने Lockdown 4 के लिए जारी की Guideline, क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Delhi government has issued guidelines regarding lockdown 4.0. Chief Minister Arvind Kejriwal said in a press conference on Monday that the lockdown was used for preparation. Now we have to proceed in the direction of lockdown. We have to get used to living with the corona. Kejriwal said that metro, cinema house will be banned. Two passengers will run in a taxi, cab.

लॉकडाउन 4.0 को लेकर दिल्ली सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉकडाउन का इस्तेमाल तैयारी के लिए किया. अब लॉकडाउन के दिशा में आगे बढ़ना है. हमें कोरोना के साथ जीने की आदत डालनी होगी. केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो, सिनेमा घर पर पाबंदी रहेगी. टैक्सी, कैब में दो पैसेंजर चलेंगे.

#ArvindKejriwal #DelhiLockdown #oneindiahindi
Recommended