Indian Railway : Special AC Trains में ई-टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो जरूर करें ये काम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Since last May 12, Railways has been running 15 pairs of special AC trains from New Delhi to 15 stations in the country. The tickets for this train have been hit so much that the seats are getting full within a few minutes of the booking. Many passengers are getting delayed in ticket booking many times due to the fact that they are not aware of the new protocol of the railway. Under this protocol, your ticket will be booked only when you now confirm the quarantine protocol on the IRCTC site. Otherwise, you will not be able to book your tickets.

रेलवे पिछले 12 मई से ही नई दिल्ली से देश के 15 स्टेशनों के लिए 15 जोड़ियां स्पेशल एसी ट्रेनें चला रहा है। इस ट्रेन में टिकट के लिए इतनी मारा-मारी है कि बुकिंग शुरू होते ही चंद मिनटों में ही सीटें फुल हो जा रही हैं। बहुत यात्रियों को टिकट बुकिंग में कई बार देरी इस वजह से भी हो रही है कि उन्हें रेलवे के नए प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं है। इस प्रोटोकॉल के तहत आपका टिकट तभी बुक होगा, जब अब आप आईआरसीटीसी की साइट पर क्वारंटीन प्रोटोकॉल को कंफर्म कर देंगे। ऐसा नहीं करने पर आप टिकट ही बुक नहीं कर सकेंगे।

#IndianRailway #IRCTC #SpecialTrains
Recommended