बाहर से आये 44 लोगो को किया गया डिस्चार्ज

  • 4 years ago
पिसावां (सीतापुर) कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर बाहर से आये हुये लोगो को आश्रय स्थल में क़्वरन्टाईन किया गया था | क़्वारन्टाईन के 24 घण्टे  की अवधि पूरी होने के उपरांत उन सभी का पुन:स्वास्थ्य टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण किया गया जिसके बाद 21 दिनो के लिये होम क़्वरन्टाईन रहने के लिये कहा गया | विकास खण्ड पिसावां चड़रा आश्रय स्थल में 44 लोगो को क़्वरन्टाईन किया गया था |रविवार को क़्वरन्टाईन किये गये लोगो को पीएससी डॉक्टर सज्जाद सिद्दीकी ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद 21 दिनो के लिये होम क़्वरन्टाईन में रहने की सलाह दी, जिसमें से 44 लोगों को जांच के बाद उनके घरों पर भेजा साथ ही कोरोना वायरस बचाव को लेकर मास्क,साबुन,ओ.आर. एस दिया। उन्होंने बताया कि अपने मुँह को मास्क,रुमाल,गमछा, से ढककर रखे अपने हाथों को साबुन से दिन में कई बार धोते  रहे। अपने घर मे 21 दिन परिवार से अलग रहना है। गांव में नही घूमना है। इस मौके पर डॉक्टर सज्जाद सिद्दीकी फार्मासिस्ट अवनीश कुमार सिंह फार्मासिस्ट सुरेंद्र वर्मा अमन पांडेय कानूनगो अनिल सिंह,लेखपाल अंजू यादव,आदि मौजूद रहे।

Recommended