Lockdown 4: Maharashtra में 31 May तक बढ़ा Lockdown, जानिए कैसा है हाल ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Maharashtra government today extended lockdown in the state till May 31 to contain the spread of Covid-19. In a notification, Maharashtra Chief Secretary Ajoy Mehta said the state is threatened with the spread of Covid-19 virus and is taking certain emergency measures to prevent and contain the spread of the virus.Watch video,

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सरकार ने ये निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को ध्यान में रखकर लिया है. कोरोना वायरस से जंग में फिलहाल लॉक डाउन ही एक मात्र सार्थक और कारगर अस्त्र माना जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. अब तक राज्य में कुल 30 हजार कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. देखें वीडियो

#Maharashtra #MaharashtraLockdown

Recommended