Steve Smith keeps unusual Superstition as he tapes his shoelaces to his socks | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Superstition is fairly common in sport and cricket is no exception to that fact. Smith reveals, began during the 2016 season of the Indian Premier League when he found the pants of his Rising Pune Supergiant kit too tight to contain his laces. Miffed about the fact, Smith got the team physio to tape up the laces before putting on his pads. He scored a century the first time he did it which prompted him to keep up the tradition every time he prepares to bat to the amusement of his Australian teammates.

स्टीव स्मिथ, एक ऐसा बल्लेबाज जो हर गेंदबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं. एक बार जब क्रीज पर टिक जाते हैं. तो फिर गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. बड़ी पारी खेलने में स्मिथ माहिर हैं और तो और कैसे इनिंग्स बिल्ड करते हैं. ये स्मिथ के अलावा सिर्फ कोहली ही जानते हैं. स्टीव स्मिथ दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज हैं, उनका औसत 62 से भी ज्यादा है. वो 27 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. वनडे में भी स्मिथ का औसत 40 से ज्यादा है. उसमें उन्होंने 9 बार सैकड़ा जड़ा है. ये आंकड़े स्मिथ की महानता दर्शाते हैं. आइए अब आपको बताते हैं स्मिथ की सफलता के पीछे का वो राज जो बहुत कम लोग जानते हैं. दुनिया के कई बड़े खेल सितारे अंधविश्वासी होते हैं जिसमें स्टीव स्मिथ का नाम भी शामिल है.

#SteveSmith #Australia #IPL

Recommended