गांवों में घूमने लगा विकास का पहिया
  • 4 years ago
कोरोना के बाद लॉकडाउन और अब इसकी वजह से आई आर्थिक मंदी की चुनौती से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खादी ग्रामोद्योग ने कमान संभाल ली है। लघु और मझोले उद्योगों के साथ खादी उद्योग भी शुरू हो चुके हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा है कि राज्य की खादी संस्थाओं ने एक लाख 70 हजार से अधिक मास्क तैयार कर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से एक लाख से अधिक मास्क जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, चिकित्सालयों व अन्य स्थानों पर निशुल्क उपलब्ध कराया गया है।
Recommended