प्राथमिक विद्यालय के एकांतवास केंद्र पर एक युवक को जहरीले सांप ने काटा मौत
  • 4 years ago
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल मे क्वारंटीन किए गए एक युवक को रात मे एक जहरीले सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने गांव वालों के साथ सड़क पर बांस बल्ली रखकर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन की लापरवाही पर विरोध जताया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से मान मनौव्वल कर ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले मे पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है। वहीं युवक की मौत ने गांवों मे बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों की पोल भी खोल दी है। मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव का हैं जहां कल हरियाणा से लगभग 33 की संख्या में मजदूर अपने घर पहुंचे थे। सभी मजदूरों को गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था। इन्ही मे एक 16 वर्षीय युवक भी क्वारंटीन किया गया था। रात में एक जहरीले सांप ने युवक को डस लिया था। परिजन युवक को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्कूल को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है वहां पर न तो श्रमिकों के लिए सोने की व्यवस्था है और न ही खाने पीने की। स्कूल मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। रात मे परिजनों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तो आधे घंटे बाद पहुंच गई लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची ऐसे मे परिजनों युवक को बाइक से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे।
Recommended