ऑनलाइन फैशन वॉक प्रतियोगिता में प्रतिभागी दिखा रहे अपनी प्रतिभा का हुनर
  • 4 years ago
बेटियां फाउंडेशन लगातार सामाजिक कार्यों में आगे रहती है। बेटियों एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए बेटियां फाउंडेशन हर संभव प्रयास करते रहते हैं बेटियां फाउंडेशन का उद्देश्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ उन बेटियों एवं महिलाओं को मंच प्रदान करना भी है, जिन्हें किन्हीं कारणों से अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई स्थान नहीं मिल पाता, जिसके लिए बेटियां फाउंडेशन समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। लॉकडाउन के चलते बेटियां फाउंडेशन एक ऑनलाइन प्रतियोगिता लेकर आया है। ऑनलाइन फैशन वॉक जोकि उन कोरोना योद्धाओं को समर्पित है जो देश हित में अपना सहयोग दे रहे हैं। 12 मई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन है और इसका परिणाम 22 मई को घोषित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलो हरदोई, प्रयागराज, बरेली, मथुरा, कौशांबी, वाराणसी, लखनऊ आदि विभिन्न जिलों से कई प्रतिभागियों ने अपनी वीडियो के माध्यम से कोरोना योद्धाओं का का धन्यवाद दिया है। जिसकी वीडियो बेटियां फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर अपलोड की गई हैं उसका परिणाम वीडियो पर आने वाले लाइक कमेंट और शेयर के आधार पर किया जाएगा। कार्यक्रम की आयोजिका व प्रदेश अध्यक्ष श्रिया गुप्ता ने बताया कि बेटियां फाउंडेशन उन प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करता है जिनको किन्हीं कारणों से मंच नहीं मिल पाता, बेटियां फाउंडेशन हर उस बेटी के साथ हमेशा खड़ा है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती हैं एवं अपने परिवार एवं अपने देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
Recommended