Du Plessis praises MS Dhoni's captaincy & reveals he doesn't believe in Team meeting |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Faf Du Plessis, who played for CSK between 2011 and 2015 and later again during the 2018 season, went on to explain how Dhoni stands out in his decision making and how the former India captain changed his opinion about captaincy. Faf Du Plessis feels the former India captain’s uniqueness is what makes him a class apart, be it in terms of reading the situation, doing the math in his head or taking calculative decisions. du Plessis said he is lucky to have picked up the brains of Dhoni and Stephen Fleming during his stay at CSK.

एमएस धोनी की कप्तानी का हर कोई फैन है. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को कई अहम ट्रॉफियां जिताए। दो आईसीसी विश्वकप और एक चैंपियंस ट्रॉफी धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में जितवाए हैं. साथ ही आईपीएल में भी धोनी की कप्तानी का जलवा कायम रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी ने तीन आईपीएल खिताब और दो बार चैंपियंस लीग जिताए हैं. धोनी की कप्तानी के कायल साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही धोनी को लेकर बड़ा राज भी खोला है. डुप्लेसी ने बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव सत्र में कहा, 'धोनी दूसरे खिलाड़ियों को बखूबी समझ लेते हैं और वह इसका इस्तेमाल मैदान पर तुरंत फैसले लेने में करते हैं.

#MSDhoni #TeamIndia #FafDuPlessis

Recommended