Corona Lockdown: अवसाद में जी रहे लोग, UN ने लोगों के Mental health पर जताई चिंता | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The coronavirus outbreak risks sparking a major global mental health crisis, the United Nations warned Thursday, calling for urgent action to address the psychological suffering brought on by the pandemic. While protecting physical health has been the main concern during the first months of the crisis, it is also placing huge mental strains on large swathes of the global population, the UN said in policy brief.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक वीडियो संदेश में चेतावनी देते हुए कहा, "मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की दशकों से उपेक्षा और कमज़ोरी के बाद कोविड-19 महामारी अब परिवारों और समुदायों में अतिरिक्त मानसिक तनाव पैदा करके उनको मार रही है।" उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रण में लाये जाने के बाद भी दु: ख, चिंता और अवसाद लोगों और समुदायों को प्रभावित करते रहेंगे।

#Coronavirus #Lockdown #UNO #Antonio Guterres

Recommended