Indian Railways: Special Train से जा रहे हैं तो 14 दिन Quarantine के लिए रहिए तैयार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The journey of Indian Railways has started again after the stagnation of the Corona crisis in the country. Labor trains were running. Now some special trains have also been started from May 12. Railways have made a detailed plan for passenger trains. But a confusion remains constant. A big question of the people is that after traveling by special trains, people will have to quarantine? So tell you that it depends on the states whether to quarantine the passengers or not.

देश में कोरोना संकट के बीच भारतीय रेल का सफर ठहराव के बाद फिर शुरू हो चुका है. श्रमिक ट्रेनें चल ही रही थीं. अब 12 मई से कुछ स्पेशल ट्रेनें भी शुरू कर दी गयी हैं. यात्री ट्रेनों को लेकर रेलवे ने एक विस्तृत योजना बनाई है. लेकिन एक कंफ्यूजन लगातार बना हुआ है. लोगों का एक बड़ा सवाल ये है कि क्या स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने के बाद लोगों को क्वारंटीन होना पड़ेगा? तो आपको बता दें कि ये राज्यों पर निर्भर करता है कि यात्रियों को क्वारंटीन करें या नहीं.

#IndianRailways #SpecialTrain #oneindiahindi

Recommended