Coronavirus: North Korea में भी घुसा Corona, Rason शहर सील किए जाने से बढ़ी आशंका | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
North Korea has mysteriously locked down a major border city, a move reportedly connected to either the coronavirus — or a planned event for missing-again despot Kim Jong Un. The Hermit Kingdom — one of the few nations on Earth claiming to be coronavirus-free — barred entry earlier this month to Rason, a city of 20,000 that is a major hub for trade with Russia and China.

एक समाचार एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने चीनी सीमा पर स्थित रासॉन शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. हालांकि नॉर्थ कोरियन सरकार ने कोरोना संक्रमण के किसी केस पुष्टि नहीं की है. जबकि दक्षिण कोरिया लगातार दावा कर रहा है कि किम जोंग उन की सरकार कोरोना संक्रमण के मामलों को छुपा रही है. समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक नॉर्थ कोरिया लगातार देश के कोरोना संक्रमण मुक्त होने का दावा करता रहा है. हालांकि रासॉन शहर की सीमाएं सील करने के बाद इस दावे पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. रूस और चीन से नॉर्थ कोरिया के साथ होने वाले व्यापार का मुख्य केंद्र रासॉन शहर ही है.

#Coronavirus #NorthKorea #Rason #KimJongUn
Recommended