WHO Officer David Nabarro का दावा, Coronavirus vaccine बनने में लग सकता है ढाई साल का वक्त | Boldsky

  • 4 years ago
According to the World Health Organization (WHO), 2 lakh 87 thousand 399 people have died in the world since COVID-19. America ranks first in this. The whole world is worried about this global epidemic. Countries around the world, including the World Health Organization (WHO), have been searching for vaccines to overcome the corona virus crisis. But the success has not been achieved yet. This has put the economy of most countries in a state of ruin. If the treatment of corona virus is not found in time, then the situation may get worse.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (डब्ल्यूएचओ) के कोविड-19 के लिए विशेष दूत डेविड नाबारो ने कहा है कि दुनिया की पूरी आबादी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन पहुँचने में ढाई साल तक का वक़्त लग सकता है. एक ख़ास इंटरव्यू में नाबारो ने कहा, "सभी अनुमान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन विकसित करने में कम से कम 18 महीने का वक़्त लग सकता है. हमें ऐसी कई वैक्सीन की ज़रूरत होगी. इसके बाद इस वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग करने और इसे दुनिया की 7.8 अरब की आबादी को मुहैया कराने में एक साल और लग जाएगा."

#WHOCoronavirusVaccine #DavidNabarroCoronavirusVaccine

Recommended