विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन रहना होगा क्वारेंटाइन
  • 4 years ago


-विदेश से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर होगी विशेष जांच
— स्टैण्डर्ड आॅपरेटिंग प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
— तीन भागों में बांटा प्रोटोकॉल
— करीब 8500 राजस्थानी आएंगे विदेशों से
जयपुर। ऐसे भारतीय जो लॉकडाउन में विदेशों में फंसे हैं, और भारत आना चाहते हैं उन्हे सरकार भारत लाने की कवायद कर रही है। उनके लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। विदेश से आने वाले हरेक भारतीय की एयरपोर्ट पर जांच की जाएगी, उन्हें 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। करीब 8500 राजस्थानी भी विदेशों से आएंगे। इनकी एयरपोर्ट पर बंदरगाहों पर जांच की जाएगी। उद्योग विभाग के एसीएस और भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए बनी सेल के कार्डिनेशन हैड सुबोध अग्रवाल ने इसके लिए गाइड लाइन जारी की है। उन्होंने इसमें बताया कि विदेशों से राज्य में आने वाले करीब 8500 व्यक्तियों को एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। राज्य में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर एयरपोर्ट को इसके लिए चिन्हित किया गया है। संबंधित जिला कलक्टर इनके क्वॉरेंटाइन के लिए उचित प्रबंध करेंगे।


क्वारेंटाइन की होगी अनिवार्यता
यात्रियों से एक स्व घोषणा पत्र भरवाया जाएगा, जिसमें उनका पूरा विवरण होगा, यदि कोई बीमारी है बतानी होगी। साथ ही 14 दिन क्वारेंटाइन की अनिवार्यता भी रहेगी। इसके साथ ही सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप और राजकोविड इनफो एप डाउनलोड करना होगा। क्वारंटाइन ऑफिसर इन यात्रियों के पासपोर्ट को अपने पास रखेंगे। और 14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही इन्हें पासपोर्ट दिया जाएगा। अन्य यात्रियों को संबंधित जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा बसों व कारों से भेजा जाएगा। पुलिस अधीक्षक व पुलिस आयुक्त यह तय करेंगे कि वर्दी में एक पुलिस कांस्टेबल बसों के साथ जाएगा।


ने​गेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगा पासपोर्ट
14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद जिन यात्रियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें घर भेज दिया जाएगा और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव होगी उन्हें आगे इलाज के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही यात्री को पासपोर्ट वापस मिलेगा।

बनाई अलग—अलग सेल
विदेश से आने वाले भारतीयों की जांच, क्वारेंटाइन व उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए 8 सेल बनाई गई हैं। इसमें कॉर्डिनेशन सेल एयर विंग मे 3 आईएएस, 1 आईपीएस च दो अन्य अधिकारी शामिल हैं। एक सेल ​​मिनिस्ट्री आॅफ एक्सट्रनल अफेयर्स नई दिल्ली की है, एक रेजिडेंट कमिशनर राजस्थान, स्टेट वार रूम की सेल है। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, अलवर, जैसलमेर, बीकानेर और उदयपुर के कलक्टर्स की सेल है। इसी सेल में इन्हीं जिलों के 6 एसपी भी शामिल हैं। जयपुर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर और उदयपुर के आरटीओ और जैसलमेर की डीटीओ की भी सेल बनाई जो यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी। इसके अलावा एक मेडिकल सेल भी है।
Recommended