Indian Railway ने 30 जून 2020 तक बुक सभी टिकट किए रद्द, रिफंड देगा रेलवे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian Railways decided to run the first 15 special trains during the lockdown. Subsequently, on Wednesday, the railways decided to run mail and express trains, but once again changed its decision to cancel all the tickets booked for the journey before 30 June and earlier. However, the Railways has clearly stated that all labor trains and special trains will continue to operate.

भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के दौरान पहले 15 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। इसके बाद बुधवार को रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला किया, लेकिन रेलवे ने एक बार फिर से अपने फैसले को बदलते हुए 30 जून और उससे पहले की यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकटों की कैंसिल करने का फैसला किया है। हालांकि रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि सभी श्रमिक ट्रेनें और विशेष ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

#IndianRailway #SpecialTrains

Recommended