13 साल की मासूम ठेले पर सब्जी बेच पाल रही आठ लोगों का परिवार, जानिए पूरी कहानी
  • 4 years ago
एंकर- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था की हालत खराब कर रखी है। आम हो या खास सभी का बजट बिगड़ गया है। हम इंसान लॉकडाउन में कामधंधा बंद होने के चलते दाम-दाम आजिज हो गया है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है। जहां आठ लोगों के परिवार की जिम्मेदारी तेरह साल की मासूम मेहर जहां के कंधों पर आ गई है। मेहर जहां के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, उसी के बाद परिवार के सामने अचानक रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा। ऊपर से पूरे देश में लागू लॉकडाउन इस परिवार पर दुखों का पहाड़ लेकर टूट पड़ा। ऐसे में मेहर जहां सब्जी का ठेला लगाकर अपने परिवार की परवरिश की कोशिश में लगी है। मेहर की इस हिम्मत और जज्बे को पूरा जहान सलाम कर रहा है। वहीं मेहरजहां की मां सरकार से मदद की भी अपील कर रही है।
Recommended