ब्रिटेन की महारानी से मिले पीएम मोदी, देखिए कैसी रही ये मुलाकात

  • 4 years ago
नई दिल्ली। जिस मुलाकात का लंबे समय से इंताजर था आखिर वो पल आ ही गया. जी हां पीएम मोदी की यूरोप यात्रा के दौरान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से उनकी मुलाकात का सभी को इंतजार था, क्योंकि महारानी ने खास तौर पर पीएम मोदी के लिए विशेष डिनर यानी रात्रि भोज का इंतजाम जो किया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी बुधवार को बकिंघम पैलेस पहुंचे। यहां महारानी ने गर्म जोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी और महारानी ने मुलाकात के दौरान परस्पर हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की। इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात की थी। इस दौरान भारत और ब्रिटेन ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे वैश्विक आतंकी संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया। दोनों देशों ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को किसी एक धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत में सीरिया हवाई हमले, आतंकवाद विरोधी लड़ाई, कट्टरपंथ और ऑनलाइन चरमपंथ पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के किसी भी घटना की केमिकल वेपन्स कनवेंशन के प्रावधानों के मुताबिक संपूर्ण जांच होनी चाहिए।

Recommended