अहमदाबाद गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रैन आज रामपुर

  • 4 years ago
अहमदाबाद गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रैन आज रामपुर पहुची। इनका यहा पहले स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।फिर इनको आशय स्थल में भेजा गया । अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया इन लोगो आश्रय स्थल पर रखा गया है। 21दिन क्वारेंटाइन में इनको रहना पड़ेगा।इन 1200 लोगो को 40 बसों द्वारा ले जाया जाएगा। और हर तहसील में 200 लोगो को रखा जाएगा।इन सबकी जांच कराई जाएगी। इनमे कुछ लोग बाहर के है उनको बाद में इनके जनपद भेजा जाएगा।

Recommended