Coronavirus : WHO ने खान-पान पर जारी की गाइडलाइन, जानें- क्या करें, क्या नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Several guidelines have been issued by the World Health Organization regarding the corona virus. Several guidelines are being issued regarding cleanliness and safety. In this sequence, some more tips have been given by WHO regarding food safety. Also, it has been told why it is important. Let us know what 5 methods can be used to keep food safe ... Clean hands thoroughly before making food or touching any food item. Wash hands thoroughly after toilet. Wash and sanitize all the surface used for cooking. Keep the kitchen area away from any kind of insects and animals.

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कई गाइडलाइन जारी की जा चुकी हैं. सफाई और सुरक्षा को लेकर कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में WHO की तरफ से फूड सेफ्टी को लेकर कुछ और टिप्स दिए गए हैं. साथ ही ये बताया गया है कि ये क्यों जरूरी है. आइए जानते हैं कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए कि तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है..खाना बनाने या कोई भी खाद्य सामग्री छूने से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें. टॉयलेट के बाद हाथों को अच्छे से धोएं. खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सारी सतह को अच्छे से धोएं और सैनिटाइज कर लें. किचन एरिया को किसी भी तरह के कीड़े-मकोड़े और जानवरों से दूर रखें.

#Coronavirus #Covid19

Recommended