बाजार में महंगा हुआ मास्क तो काम आया भारतीयों का जुगाड़

  • 4 years ago
चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ने अब दुनिया के 127 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कोरोना वायरस के अब तक 108 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे में लोगों में घबराहट का माहौल है। लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने और सेनेटाइजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। इस वजह से बाजार में मास्क की कीमतें आसमान छू रही हैं। वहीं, अपने जुगाड़ के लिए पहचाने जाने वाले भारतीयों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। दरअसल, एक महिला ने छोटे बच्चे के लिए रुमाल का मास्क तैयार किया है। एक साफ सुथरे रुमाल को तीन से चार तह में फोल्ड किया गया है, जिसके दोनों सिरों पर रबड़ बैंड चढ़ाया गया है। फिर इन रबड़ बैंड के माध्यम से इसको चेहरे पर पहना जा रहा है।

Recommended