12 May से चलाएगा Passenger Trains, ऑनलाइन होगी Ticket booking

  • 4 years ago
#Railways #PassengerTrains #Train
भारतीय रेलवे (Indian railways) की ओर से 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतरपुरम, अहमदाबाद और जम्मू-तवी के लिए चलाई जाएंगी।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #SpecialTrain
कोरोना वायरस यानी कोविड-19 राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं। ऐसे में रविवार देर शाम खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लॉकडाउन के चलते बंद हुई ट्रेन सेवा 12 मई से दोबारा शुरू होंगी।
#IndianRail #IndianRailway #Special_Train
रेलमंत्री ने कहा कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए 11 मई को शाम 4 बजे से किसी भी टिकट खिड़की से नहीं बल्कि सिर्फ IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के माध्यम से ही बुक की जा सकेगी।
#Reservation #IndianRail #train
यहां तक की प्लेटफार्म टिकट भी ऑनलाइन ही खरीदना होगा यानी रेलवे (Indian railways) स्टेशन पर टिकट काउंटर बंद रहेगा। रेल मंत्रालय की तरहफ से जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि स्टेशन परिसर में सिर्फ वैध टिकटधारी को ही प्रवेश करने दिया जाएगा। सभी को थर्मल स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा और जिनमें कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण नही होंगे वही सफर कर सकेंगे।
#piyushgoyal #irctc #operation
बड़ा सवाल यह भी है कि क्या रेलवे (Indian railways) की ओर से आंशिक रूप से शुरू की जा रही आम लोगों के लिए रेल सेवा का लाभ उठाने वाले रेल यात्रियों को भी क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा। बता दें कि देश में जितने भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए घर वापसी करने वाले मजदूरों की भी जांच करने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाती है।
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
फिर ट्रेन से अपने राज्य पहुंचने के बाद भी वे घर नहीं जा पाते। घर जाने के पहले उन्हें 21 दिन क्वारंटीन सेंटर में रहता होता है। तो क्या आम यात्रियों द्वारा बुकिंग वाले स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को भी क्वारंटीन सेंटर में रहना होगा। क्योंकि अगर आम लोगों द्वारा बुकिंग कराकर घर वापसी कराने वाले लोगो को घर में क्वारंटीन की छूट मिलेगी तो मजदूर भी इसी तरह की मांग कर सकते हैं। हालांकि रेलवे (Indian railways) बोर्ड की ओर से फिलहाल इसकी कोई जानकारी नही दी गई है।
#lockdown #lockdown3 #railwaytostartoperation
लॉकडाउन में रेलवे (Indian railways) स्टेशन से घर तक जाने की क्या होगी व्यवस्था?
सवाल यह भी है कि जो यात्री 12 मई से शुरू होने वाले स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कराकर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंच जाएंगे, तो क्या उन्हें सरकारी व्यवस्था के तहत क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाएगा। या फिर उनके हाथ पर होम क्वारंटीन का मुहर लगाकर घर में ही क्वारंटीन रहने की हिदायत देकर जाने दिया जाएगा।
#15specialtrain #fifteenspecialtrain #bookingtoopenon11thmay

Recommended