क्या Passenger Trains से यात्रा करने पर होंगे क्वारेंटाइन?
  • 4 years ago
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #Railways
कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown in India) के कारण बंद पड़ी यात्री ट्रेनों (Passenger train Operations) की आवाजाही को 12 मई से शुरू किया जाएगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) शुरुआत में केवल 15 जगहों के लिए ही विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी।
#IndianRail #Lockdown #COVID19 #Train
मंगलवार से यात्री ट्रेनों के चलने से यात्रा करने के इच्छुक लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मसलन, इस बार क्या सबको यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, टिकट कैसे मिलेगा आदि। जानिए ऐसे 15 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब...
#CoronaTesting #India #CoronaVirus
पहला सवाल कि क्या पूरे देश में ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी? तो इसका उत्तर है—नही, भारतीय रेलवे कुछ चुनिंदा जगहों के लिए ही ट्रेनों का संचालन कर रही है। ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी।
#Corona #IndianRailway #Special_Train
दूसरा सवाल है कि कितनी और कहां—कहां के लिए ट्रेनें चलेंगी? तो इसका उत्तर है 15 जगहों के किलए 15 ट्रेनें चलेंगी। पहले चरण में नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन होगा।
#Railways #PassengerTrains #SpecialTrain
तीसरा सवाल आखिर इन ट्रेनों का टिकट कहां से और कैसे मिलेगा? तो इसका सीधा सा जवाब है सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से। इन ट्रेनों के लिए टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से ही बुक की जा सकेंगी।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #PassengerTrains
चौथा सवार क्या एंजेंट के जरिए कटा पाएंगे टिकट? तो इसका उत्तर है कि एजेंटों के चक्कर में न आएं, घनचक्कर बन जाएंगे सिर्फ सिर्फ IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से ही टिकट बुक किए जा सकेंगे। IRCTC और रेलवे में से किसी के भी एंजेट के जरिए टिकट बुक करवाने की अनुमति नहीं होगी।
#Reservation #IndianRail #train
पांचवा सवाल क्या टिकट खिड़की से टिकट मिलेगा?
इसका जवाब है कतई नहीं, रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट या फिर प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जाएगा।
#piyushgoyal #irctc #operation
छाठवां क्या तत्काल टिकटें कट पाएंगी? तो इसका सीधा जवाब नहीं है। तत्काल और प्रीमियम तत्काल में टिकट बुक करने की व्यवस्था अभी बहाल नहीं होगी। यह स्पेशल ट्रेन है तो सिर्फ इन्हीं 15 ट्रेनों की टिकट बुक की जाएंगी।
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
सातवां सवाल क्या हर व्यक्ति को टिकट मिलेगा या कुछ शर्तें होंगी? जी,हां, पहले चरण में रेलवे केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े या जरूरी काम के लिए यात्रा करने वालों को ही रेलटिकट जारी करेगा। जल्द ही इसके लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी होंगे।
#lockdown #lockdown3 #railwaytostartoperation
आठवां सवाल कि अगर 12 तारीख की टिकट नहीं मिलती है तो? ऐसी स्थिति में वह यानी रेल यात्री आगे के दिनों के लिए रिजर्वेशन कर सकता है। ये ट्रेनें बोगियों की उपलब्धता के हिसाब से रोज चलेंगी।
Recommended