जेडीए ने खजाना भरने के लिए तैयार किया नया प्लान
  • 4 years ago
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से जयपुर के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले जयपुर विकास प्राधिकरण यानी जेडीए में भी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। जेडीए में राजस्व जुटाने के लिए अब जेडीसी टी. रविकांत ने नई योजना तैयार की है। इसके तहत उन्होंने सभी अधिकारियों से बड़े के स्थान पर छोटे-छोटे भूखण्डों की नीलामी पर ज्यादा फोकस करने के लिए कहा है।

जेडीए अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन से पहले जेडीए ने शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित बड़े आकार के भूखण्डों को बेचने का कई बार प्रयास किया, लेकिन बार-बार नीलामी करने के बाद भी खरीददार नहीं मिलने और मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए जेडीसी ने यह फैसला लिया है।
Recommended