अमेठी में कोरोना का 1 मरीज मिला कुल संख्या हुई 6 कस्बा हुआ सील
  • 4 years ago
अमेठी में यूपी पुलिस का एक सिपाही कोरोना पाजिटिव पाये जाने से जिले में हड़कम्प मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने खबर मिलते ही तत्काल सिपाही को एंबुलेंस से पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कुड़वार सीएचसी में बने आईसोलेशन में शिफ्ट कराया है। इस तरह अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या 6 हो गई है।  मुख्य चिकित्साधिकारी अमेठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक सिपाही शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात था। वो बीते दिनो छुट्टी पर अपने घर अम्बेडकरनगर जिले गया था। जहां से छुट्टी पूरा कर वो बीते 6 मई को अमेठी आया था। प्रशासन ने उसे अमेठी के साईं धाम होटल में क्वारैनटाइन कराया था, स्वास्थ्य टीम ने उसका सैंपल लेकर टेस्ट में भेजा था। रविवार को आई रिपोर्ट में सिपाही कोरोना पाजिटिव पाया गया। इसके बाद प्रशासनिक अमले के साथ स्वास्थ्य और पुलिस टीम होटल पहुंची, यहां से सिपाही को एंबुलेंस से L1 हॉस्पिटल कुड़वार सुल्तानपुर भेजा है।  ऐसी के साथ ही होटल सहित एक किलोमीटर क्षेत्र को कोविड 19 के प्रभाव को रोकने हेतु अस्थायी रूप से सील कर दिया गया।
Recommended