Ram Mandir Trust को दान देने वालों को मिलेगी Income Tax में छूट, जानिए कैसे | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The government has decided to exempt income tax under 80G on the money being donated to this trust. Notification has been issued by Central Board of Direct Taxes, CBDT. Trust general secretary Champat Rai gave information about this and also told about the benefit to the donors, saying that now whatever donor will donate for the construction of Ram temple, he will get income tax exemption on half of the donated money.

सरकार ने इस ट्रस्ट को दान दिए जाने वाले पैसे पर 80G के तहत इनकम टैक्स में छूट देने का फैसला किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज यानी CBDT की तरफ से इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी और इससे दानदाताओं को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताते हुए कहा कि अब राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी दानदाता दान देगा, उसको दान के धन में से आधे हिस्से पर इनकम टैक्स की छूट मिलेगी.

#ShreeRamJanmabhoomiTirthaKshetraTrust #AyodhyaRamMandir #IncomeTaxExemption

Recommended