Mother's Day 2020: Lockdown में ऐसे करें Maa को Wish, जानें Mother's Day का इतिहास | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mother’s Day is celebrated on May 10, 2020. This year, many of us are rethinking how to give extra recognition to moms, especially if separated. Mother’s Day celebrates motherhood and is a day to make an extra-special effort to recognize and appreciate mothers’ roles in our lives. Often this day is extended to generations of mothers grandmothers, great-grandmothers, stepmothers as well as to mother figures.

मां की महत्व को लोग गहराई से समझ सकें और उसे याद रख सकें इसके लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई. एना जार्विस एक प्रतिष्ठित अमेरिकन एक्टिविस्ट थीं. जो अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं. उन्होंने कभी शादी नहीं की. उनकी कोई संतान भी नहीं थी. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. जिसके बाद 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.

#MothersDay #10May #MothersDayHistory

Recommended