Corona के लक्षण नहीं तो 10 दिन बाद अस्‍पताल से छुट्टी, Discharge Policy में बदलाव | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
There has been a change in the policy of discharging corona virus infected patients after recovery. The Union Health and Family Welfare Ministry released the new policy on Saturday morning. Under the new changes, the requirement of testing before discharge in light cases has been eliminated. One can be discharged from the hospital within 10 days if no symptoms are seen in the patient and the condition seems normal. After discharge, the patient will now have to stay in home isolation for 7 days instead of 14 days. The patient will be followed-up on the 14th day through a tele-conference.

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को रिकवर होने के बाद डिस्‍चार्ज करने की पॉलिसी में बदलाव हुआ है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नई पॉलिसी शनिवार सुबह जारी की। नए बदलावों के तहत, हल्‍के केसेज में डिस्‍चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत को खत्‍म कर दिया गया है। पेशेंट में कोई लक्षण ना दिखने और हालात सामान्‍य लगने पर 10 दिन में भी अस्‍पताल से छुट्टी दी जा सकती है। डिस्‍चार्ज होने के बाद, पेशेंट को अब 14 दिन की बजाय 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा। 14वें दिन टेली-कॉन्‍फ्रेंस के जरिए मरीज का फॉलो-अप किया जाएगा।

#Coronavirus #Covid19

Recommended