गोकुलदास हॉस्पिटल ने डायरेक्टर ने किया सभी आरोपो का खंडन, सुनिए क्या कहा

  • 4 years ago
गोकुलदास हॉस्पिटल पर लगे आरोपों के बीच अब हॉस्पिटल के डायरेक्टर संजय गोकुलदास ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना संक्रमण से परेशान है, मानव को बचाने की कोशिश जारी है। गोकुलदास हॉस्पिटल को भी मानवसेवा का मौका मिला। हॉस्पिटल स्टाफ ने पूरी मेहनत के साथ मरीजों का ख्याल रखा, लेकिन 7 मई को 4 लोगों की मौत के बाद एक युवती का वीडियो वायरल हुआ और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए। संजय गोकुलदास ने हर आरोपों का खंडन किया। उन्होंने बताया कि मृतक सभी मरीजों को निमोनिया और फेफड़ों की गंभीर समस्या थी, जिनके बारे में परिजनों को बता दिया गया था। इसके अलावा हर मरीज की स्थिति के बारे में परिजनों को पहले ही बता दिया जाता है। सैनिटाइजेशन की बात पर आरोपों को नकारते हुए कहा कि हफ्ते भर में सैनिटाइजेशन कार्य किया जाता है। मारीज़ों का इससे लेना देना नहीं है। उन्होंने दोहराया कि पहले मरीजों का इलाज निःशुल्क था इसलिए कभी कू हंगामा नहीं हुआ। अस्पताल ने पूरी मेहनत के साथ काम किया है।

Recommended