कैंसर से युवक की मौत गांव में दहशत का माहौल

  • 4 years ago
जनपद शामली के कांधला क्षेत्र के गांव डागरौड के शिक्षा मित्र की उपचार के दौरान चढीगढ में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार शिक्षा मित्र की मौत कोरोना के कारण हुई है। जबकि अधिकारी इस बात की पुष्टि होने से इंकार करते रहे। मामले को लेकर गांव में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के गांव डांगरौड निवासी 32 वर्षीय युवक सुरेश कुमार पुत्र सुंदर लाल गांव के प्राथमिक पाठशाला नंबर 2 में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत था। परिजनों के अनुसार सुरेश कुमार ब्लड कैंसर से पीडित था। जिसके चलते उसकी पिछले कुछ समय से मेरठ के एक निजी हाॅस्पिटल में उपचार चल रहा था। कुछ दिन पहले अचानक तबीयत खराब होने पर शिक्षा मित्र को जनपद शामली में एक निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी हालत को देखते हुए उसे करनाल के लिए रेफर कर दिया गया था। करनाल में उसकी हालत में कोई सुधार ना होता देख डाक्टरों ने उसे तीन दिन पूर्व चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था। जहां पर उसका उपचार चल रहा था। गुरूवार रात्रि के समय उपचार के दौरान शिक्षा मित्र सुरेश कुमार की मृत्यु हो गई। उसकी मृत्यु के बाद गांव में उसकी कोरोना से मौत का समाचार पहुंचा तो पूरे गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया। सभी लोग प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग से मामले की पुष्टि के लिए बार बार पूछते रहे। किन्तु मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचता रहा। शुक्रवार दोपहर के समय कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से तीन टीमें गांव डांगरौल में पहुंची तथा मरता के 14 परिजनों को प्रशासन ने क्वारंटाईन दिया है।

Recommended