जानें मृत व्यक्ति के शरीर में कब तक जिंदा रहता है Coronavirus, दफनाना या जलना क्या है सही? |Boldsky
  • 4 years ago
There is currently no exact cure for Corona virus. The only way to avoid this epidemic is that you are protected from its infection. Take care of social distance and wash your hands frequently with soap or hand sanitizer. Corona spreads three times faster than common viruses. This is the reason why people are being forced to remain imprisoned in the lockdown. It is clear that the corona positive patient is at highest risk of spreading it. But what if this patient dies? Then how long can this virus remain alive in that dead person's body? Today we will know the answer to this question.

कोरोना वायरस का फिलहाल कोई भी सटीक इलाज नहीं हैं. इस महामारी से बचने का सिर्फ एक ही तरीका हैं कि आप इसके संक्रमण से बचकर रहे. सोशल डिस्टेंस (सामाजिक दूरी) का ध्यान रखे और बार बार साबुन या हैंड सेनेटाईजार से अपने हाथ धोते रहे. कोरोना आम वायरस के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेजी से फैलता हैं. यही वजह हैं कि लॉकडाउन लगा लोगो को घर में कैद रहने को मजबूर किया जा रहा हैं. ये बात तो साफ़ हैं कि कोरोना पॉजिटिव मरीज से इसके फैलने का सबसे अधिक खतरा रहता हैं. लेकिन यदि ये मरीज मर जाए तो फिर क्या? तब ये वायरस उस मृत व्यक्ति के शरीर में कितनी देर तक जिंदा रह सकता हैं? आज हम इसी सवाल का जवाब जानेंगे.

#Coronavirus #Body #cremation
Recommended