15 रीजन के केन्द्रीय विद्यालयों में 11 मई से होगा ग्रीष्मावकाश
  • 4 years ago
15 रीजन के केन्द्रीय विद्यालयों में 11 मई से होगा ग्रीष्मावकाश
— 19 जून तक रहेगा अवकाश
— हालात सही रहे तो 20 जून को खुलेंगे स्कूल
— जयपुर रीजन में भी 11 से ही है ग्रीष्मावकाश
जयपुर। कोराना महामारी के संक्रमण के कारण इन दिनों लॉकडाउन है, ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो इसके लिए आॅनलाइन क्लास चल रही हैं। केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षा 10 और 12 की लाइव क्लास भी शुरू हो गई हैं जो 17 मई तक चलेंगी। इसी बीच केन्द्रीय विद्यालयों में 11 मई से ग्रीष्मावकाश शुरू हो जाएगा। 40 दिन का इनमें अवकाश रहेगा। जयपुर रीजन सहित देश के 15 रीजन में यह अवकाश होगा। जानकारी के अनुसार जयपुर रीजन में 78 केन्द्रीय विद्यालय हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी पर हालात काबू में रहे तो 20 जून से फिर से स्कूल खुलेंगे।
इसी के साथ इन स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस बार प्रवेश प्र क्रिया काफी देरी से शुरू होगी। केन्द्रीय विद्यालय अपने स्तर पर अलग से भी आॅनलाइन क्लास चला रहे हैं।
Recommended