IMD Bulletin में Pok, Gilgit-Baltistan और Muzaffarabad शामिल करने के क्या है मायने | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Meteorological Department of India has now started forecasting the weather of Gilgit Baltistan and Muzaffarabad, the areas occupied by Pakistan. On Thursday, this information was given by senior officer of Indian Meteorological Department. This change is being done on the actions of Pakistan. Now India has warned Pakistan that if Pakistan does not give up its intention to occupy Gilgit-Baltistan then the result will be fatal. In fact, the Supreme Court of Pakistan, in its recent order, allowed the amendment of the Government of Gilgit Baltistan Order of 2018 to conduct general elections in the region. And big news of the day.

भारत के मौसम विभाग ने अब पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र गिलगिट बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद के मौसम की भविष्यवाणी भी शुरू कर दी है. गुरुवार को ये जानकारी भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी. ये बदलाव पाकिस्तान की हरकत पर किया जा रहा है. अब भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान गिलगिट-बाल्टिस्तान पर कब्जा करने की अपनी मंशा को नहीं छोड़ेगी तो इसका परिणाम घातक होगा. दरअसल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने हाल के अपने आदेश में 2018 के गवर्नमेंट ऑफ गिलगित बाल्टिस्तान ऑर्डर में संशोधन की इजाजत दे दी ताकि क्षेत्र में आम चुनाव कराए जा सकें. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended