Lockdown में रियायतें देने पर WHO की चेतावनी, कहा- लापरवाही हुई तो लौटेगा Corona | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The process of relaxation of lockdown has started all over the world. It is believed that the first phase of corona in the world has passed. But the WHO of the World Health Organization has warned that governments around the world should not take Corona lightly. A slight negligence may force the countries to impose lockdown again.

दुनिया भर में लॉकडाउन में छूट दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि दुनिया में कोरोना का पहला चरण पार हो गया है. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि की WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कि दुनिया भर में सरकारें कोरोना को हल्के में ना लें. जरा सी लापरवाही से देशों को फिर से लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ सकता है.

#Lockdown #WHO #Coronavirus
Recommended