Corona Crisis के बीच Kejriwal Government का फैसला, DA में बढ़ोतरी पर रोक | Lockdown| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Many questions are being raised on the prohibition of dearness allowance of central government employees. But in the meantime, Kejriwal government of Delhi has stopped the increase in dearness allowance of all employees. The government has taken this decision to compensate for the loss from the lockdown caused by the corona virus. This decision of Delhi Government will affect more than 2 lakh employees and pensioners.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के रोक पर कई सवाल उठ रहे है. लेकिन इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोत्तरी में रोक लगा दी है. सरकार ने ये फैसला कोरोना वायरस के चलते हो रहे लॉकडाउन से नुकसान की भरपाई के लिए किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले का असर करीब 2 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर पड़ेगा.

#KejriwalGovernment #CoronaCrisis #oneindiahindi

Recommended