Lockdown-3: Telangana ने 29 May तक बढ़ाया तालाबांदी, रात में रहेगा Curfew | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Keeping the pandemic in view, the lockdown in Telangana has been extended till 29 May, announced chief minister K. Chandrasekhar Rao on Tuesday. "Public should complete purchase of essential items by 6 pm and they should reach their residences. There will be curfew in the state from 7 pm. If anyone is found outside, police will initiate action," Rao said. Only essential shops will be open in red zones.

तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ा दिया गया है. तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को तेलंगाना में लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने की घोषणा की. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राव ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि पूरे राज्य में रात में कर्फ्यू जारी रहेगा. पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि लोगों को जरूरी वस्तुओं की खरीदारी का काम शाम छह बजे तक करना होगा. यही नहीं उन्हें इतने बजे तक अपने घर भी पहुंचना होगा.

#Coronavirus #Covid-19 #Lockdown #Telangana

Recommended