ये शादी सोशल डिस्टेंसिंग वाली! देखिए कैसे वर-वधु ने पहनाई एक दूसरे को वरमाला

  • 4 years ago
कोरोना को रोकने पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। और अब लॉकडाउन में शादी का भी ट्रेंड बनता हुआ नजर आ रहा है। कई जगह तो अकेले मोटरसाइकिल पर मास्क पहनकर दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर ले जा रहे हैं। लेकिन धार से कुछ अलग ही वीडियो सामने आया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए वर- वधु ने एक दूसरे को डंडे की मदद से वरमाला पहनाई। अब देखने वाले इसे देखकर हैरान हैं। मामला है धार के टेगी गांव का, जहां शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि अब उसकी चर्चा देशभर में हो रही है। गांव के हनुमान मंदिर में भारती मंडलोई ने डॉक्टर राजेश निगम को अपना जीवन साथी चुना और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वरमाला भी खास अंदाज में डंडे के सहारे पहनाई गई। उन्होंने मंदिर को पहले सैनिटाइज भी करवाया। अब वरमाला पहनाने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Recommended